रांची। भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक और पार्टी के जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि सेना के साथ पूरा देश एकजूट है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि हमारे देश की सेना पाकिस्तान में आतंकवादियों को मार रही है। हमें हमारे देश की सेना पर गर्व है। पाकिस्तान पहले भी भारत के हाथों कई बार युद्ध हार चुका है। युद्ध और आतंकवाद से लड़ने की स्थिति में पूरा देश एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए एक साथ खडा है। पार्टी नेताओं ने कहा कि हम सभी देशवासी अपनी सेना के साथ मिलकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

वहीं महेंद्र पाठक ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 11 मई को अल्पसंख्यक अधिकार मंच की ओर से आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

बड़ी खबर