दरवाजा तोड़कर तीन दुकानों में चोरी
पश्चिमी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों को निशाना बनाकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। यह घटना सदर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर घटित हुई है।
जानकारी के अनुसार, सदर बाजार मुख्य मार्ग और तंबाकू पत्ती इलाके में चोरों ने तीन अलग-अलग दुकानों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। तंबाकू पत्ती स्थित दो आलू गद्दियों से चोरों ने करीब 25-25 हजार रुपये नगद और दो मोबाइल फोन उड़ा लिए। वहीं, सदर बाजार स्थित दरिपा इलेक्ट्रिक के मकान से एक आईफोन मोबाइल और 500 रुपये नगद की चोरी की गई।
घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह लोगों को तब हुई जब मकान मालिकों ने दरवाजे टूटे और सामान बिखरे देखे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सदर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना से कुछ ही दूरी पर इस तरह की चोरी की घटनाएं होना गंभीर चिंता का विषय है। लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है।
इस संबंध में सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया