मप्रः मुख्यमंत्री आज करेंगे ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन’ का शुभारंभ - भोपाल में 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनी स्वामी विवेकानंद की 3-डी रंगोली, बनेगा विश्व रिकॉर्ड
भोपाल, । स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती आज (रविवार को)
राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल रवीन्द्र भवन सभागृह में प्रात: 11:30
बजे ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन’ का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले
प्रदेश के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है। भोपाल के शौर्य स्मारक
में 18 हजार स्क्वेयर फीट में स्वामी विवेकानंद की 3-डी रंगोली तैयार की गई
है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रात: 10:30 बजे दुनिया की इस सबसे बड़ी 3-डी
रंगोली का शुभारंभ करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने
बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर भोपाल के शौर्य स्मारक में विश्व की सबसे
बड़ी 3-डी रंगोली आकर्षण का केंद्र होगी। स्वामी विवेकानंद पर बनी हुई
रंगोली 18 हजार स्क्वेयर फीट में है। इस 225 X 80 फीट की 3-डी रंगोली को
बनाने में चार हजार किलोग्राम प्राकृतिक रंगों (ईको फ्रेंडली) का उपयोग
किया गया है। रंगोली में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
भी दिखाई देंगे। यह रंगोली युवाओं को मिशन के ध्येय वाक्य ‘संवाद, सामर्थ्य
और समृद्धि’ का संदेश देगी।
उन्होंने बताया कि इस रंगोली को इंदौर
की रंगोली कलाकार शिखा शर्मा जोशी और उनकी टीम बना रही है। शिखा शर्मा देश
के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की ब्रांड एंबेसेडर हैं। शिखा नेपाल और थाईलैंड
में उत्कृष्टता पुरस्कार जीत चुकी हैं। वे जयपुर के इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल
में भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं। शिखा शर्मा विश्व के करीब 70 हजार
बच्चों को रंगोली कला सिखा चुकी हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी
विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के शुभारंभ अवसर पर शौर्य स्मारक में आमजन के
लिये प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
वहीं, रवीन्द्र भवन सभागृह में "स्वामी
विवेकानंद युवा शक्ति मिशन" के शुभारंभ अवसर पर खेल, युवा कल्याण एवं
सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, उच्च शिक्षा
एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और कौशल विकास एवं रोजगार
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल उपस्थित रहेंगे।