मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने महान क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां काे जयंती पर किया याद
भाेपाल,। मां भारती की आजादी के लिए अंग्रेजी शासन से संघर्ष
करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी अशफाक
उल्ला खान की आज मंगलवार को जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन
यादव ने उनकी वीरता को स्मरण करते हुए विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री
डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए अपने संदेश में लिखा
भारतीय स्वतंत्रता के महायज्ञ में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले अमर वीर
सपूत, महान क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता
हूं।'काकोरी ट्रेन एक्शन' सहित विभिन्न क्रांतिकारी गतिविधियों द्वारा
आजादी में आपके वीरतापूर्ण योगदानों से प्रेरणा प्राप्त कर देशवासी मां
भारती की सेवा में सदैव क्रियाशील रहेंगे।