रांची (RANCHI): भारतीय संसद 14-16 जनवरी तक नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल के स्पीकरों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (सीएसपीओसी) की मेज़बानी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जनवरी को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में संसद भवन परिसर, संविधान सदन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.


प्रधानमंत्री ने पी20 के शिखर सम्मेलन का भी किया था उद्घाटन 

प्रधानमंत्री ने 9वें जी20 संसदीय अध्यक्षों (पी20) के शिखर सम्मेलन का भी उद्घाटन किया था. पी20 अंतर-संसदीय सम्मेलन की मेज़बानी भारत की संसद ने अक्टूबर 2023 में की थी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस सम्मेलन के अध्यक्ष हैं.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की घोषणा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि भारत 16 वर्षों बाद राष्ट्रमंडल देशों के स्पीकरों एवं पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. 14 जनवरी को 15 देशों की कार्यकारी परिषद की बैठक होगी. 15 जनवरी को प्रधानमंत्री सम्मलेन का उद्घाटन करेंगे. 15–16 जनवरी को अलग-अलग बैठकें होंगी. भारत का मेजबानी करने का यह साल 1971, 1986 और 2010 के बाद यह चौथा अवसर है. सम्मेलन पूरी तरह वेब आधारित होगा. निमंत्रण से लेकर चर्चा सभी एप 
 माध्यम से होगी.

पाकिस्तान ने शामिल होने से किया मना

अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में पाकिस्तान और बांग्लादेश की ओर से कोई सम्मलित नहीं हो रहा है. पाकिस्तान ने शामिल होने से मना कर दिया है और बांग्लादेश में फिलहाल कोई निर्वाचित सदन नहीं है.

विशेष भ्रमण कार्यक्रम का भी आयोजन

28वें सीएसपीओसी के अध्यक्ष के रूप में लोकसभा अध्यक्ष 14 जनवरी 2026 को दिल्ली के लाल किला स्थित संगीति कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम 7.30 बजे स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक से पूर्व स्थायी समिति के सदस्य और दिल्ली पहुंच चुके लगभग 40 संसद अध्यक्षों एवं पीठासीन अधिकारियों के लिए लाल किला का विशेष भ्रमण कार्यक्रम भी रखा गया है. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष उनके सम्मान में लाल किला परिसर में रात्रि भोज का आयोजन करेंगे.

समकालीन विषयों पर होंगी कार्यशालाएं 

सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 15 जनवरी को सुबह 10.30 बजे संसद भवन परिसर के ऐतिहासिक संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित होगा. सम्मेलन में संसद में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका, सोशल मीडिया का प्रभाव, नागरिक सहभागिता बढ़ाने की रणनीतियां और सांसदों और संसदीय अधिकारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण जैसे समकालीन विषयों पर कार्यशालाएं होंगी. 16 जनवरी को सम्मेलन के समापन पर सीएसपीओसी की अध्यक्षता अगले देश को सौंप दी जाएगी. बता दें कि भारत में 28वें सीएसपीओसी की मेजबानी का निर्णय विदेश मंत्रालय के परामर्श से जनवरी 2020 में कनाडा के ओटावा में आयोजित 25वें सम्मेलन के दौरान लिया गया था. उस सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था.