एलियन पर वैदिक विज्ञान व प्राचीन ज्ञान पर होगा सार्वभौमिक सम्मेलन नई दिल्ली में 15 मार्च काे जुटेंगे कई देशाें के विशेषज्ञ, अंतरिक्ष यात्री और शोधकर्ता
नई
दिल्ली/गुवाहाटी। स्वामी विवेकानंद और निकोला टेस्ला
इंटरनेशनल फाउंडेशन (एसवीएनटीआईएफ) अगले 15 मार्च को नई दिल्ली में यूएफओ
और एलियंस पर सार्वभौमिक सम्मेलन आयोजित करेगा। इस सम्मेलन में अभूतपूर्व
आयोजन वैदिक विज्ञान, ब्रह्मांडीय ऊर्जा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)
के साथ यूएफओ और एलियन घटनाओं के प्रतिच्छेदन पर गहन चर्चा होगी। जिससे
प्राचीन ज्ञान और आधुनिक वैज्ञानिक प्रगति के बीच एक अद्वितीय संवाद को
बढ़ावा मिलेगा।
उक्त जानकारी एसवीएनटीआईएफ के अध्यक्ष मानस डेका ने
दी है। उन्हाेंने बताया कि यूएफओ और एलियंस पर सार्वभौमिक सम्मेलन 15
मार्च, 2025 को नई दिल्ली में होगा। इस सम्मेलन में इसरो, नासा, यूरोपीय
अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए), जापानी, इतालवी और रूसी अंतरिक्ष एजेंसियां,
अंतरिक्ष निर्माण सलाहकार परिषद, अंतरराष्ट्रीय यूएफओ कांग्रेस, यूरोपीय
यूएफओ कांग्रेस, स्पेसएक्स, आईआईटी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और
अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (आईएयू) जैसे प्रमुख संगठनों को आमंत्रित किया
जाएगा। सम्मेलन में दुनियाभर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ, अंतरिक्ष यात्री और
शोधकर्ता भी शामिल होंगे।
उन्हाेंने बताया कि प्राचीन ऐतिहासिक
आख्यानों और आधुनिक यूएफओ तथा एलियन के देखे जाने के बीच संभावित संबंधों
की जांच पर संवाद हाेंगे। जिनका उद्देश्य बहुविषयक दृष्टिकोण के माध्यम से
अस्पष्टीकृत हवाई घटनाओं की हमारी समझ को गहरा करना है। यह ब्रह्मांडीय
रहस्यों और प्राचीन ज्ञान से उनके गहरे संबंधों को उजागर करने का एक अनूठा
अवसर हाेगा।
उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद और निकोला टेस्ला
इंटरनेशनल फाउंडेशन (एसवीएनटीआईएफ) विज्ञान और आध्यात्मिकता को एक साथ लाने
के लिए कार्य कर रहा है।