जयपुर। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा सासंद मदन राठौड़ को शुक्रवार सुबह जान से मार देने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार यह धमकी उनको किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर दी है। अज्ञात व्यक्ति ने उनको मोबाइल कर सीधा बोला है कि गोली मार दूंगा। सत्ताधारी दल के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष को धमकी मिलने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल राठौड़ दिल्ली में है और उन्होंने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब फोन करने वाले व्यक्ति को ट्रेस कर रही है। इसके अलावा राठौड़ को धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल सहित भाजपा के कई नेताओं ने फोन करके मदन राठौड़ से घटना की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वह संसद भवन से निकले थे। उसी दौरान यह धमकी भरा फोन आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने राठौड़ को कहा कि तू बहुत उछल-कूद कर रहा है। तुझे गोली मार दूंगा। राज्यसभा में इसलिए भेजा है क्या ?। अज्ञात व्यक्ति ने दो मिनट तक उनको धमकाया। जिसके चलते इस संबंध में दिल्ली स्थित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। दिल्ली पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।

कभी बिहार तो कभी अनूपगढ़ का बताया

धमकी देने वाले व्यक्ति को जब फिर से मदन राठौड़ के स्टाफ की ओर से फोन किया गया तो उसने पहले खुद को बिहार का रहने वाला बताया। फिर कहा कि वह अनूपगढ़ से बोल रहा है। जब उससे पूछा गया कि उसने मदन राठौड़ को धमकी क्यों दी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद उसे कई बार फोन किए गए। लेकिन, उसने फोन रिसीव ही नहीं किया।

मदन राठौड़ ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई काम ही नहीं किया। जिससे कोई व्यक्ति मुझे धमकी दे। उन्होंने तो फोन करने वाले व्यक्ति के अपशब्द कहने के बाद भी उससे पूछा कि भाई तुम्हें तकलीफ क्या है? क्यों इस तरह से बोल रहे हो?

दिल्ली पुलिस कर रही है राठौड़ के केस की जांच

अब सत्तारूढ़ दल के प्रदेश अध्यक्ष को धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। हालांकि राठौड़ के मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। लेकिन प्रदेश में भी पुलिस अमला अलर्ट मोड पर आ गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस पूरे मामले का लगातार फीडबैक ले रहे हैं। वहीं अधिकारी अपने स्तर पर जांच पड़ताल में जुटे हैं।

बड़ी खबर