प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पूर्व आदिकेशव घाट पर चला स्वच्छता अभियान -कामदा एकादशी पर नमामि गंगे ने की भगवान आदिकेशव की भव्य आरती
वाराणसी। कामदा एकादशी के पावन अवसर पर मंगलवार को नमामि गंगे
गंगा विचार मंच की ओर से गंगा और वरुणा नदी के संगम स्थली, आदिकेशव घाट पर
भगवान श्री हरि नारायण के आदिकेशव स्वरूप की भव्य आरती और पूजन का आयोजन
किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पुष्पहार, राग-भोग अर्पित कर ‘ॐ जय
जगदीश हरे’ की स्वर लहरियों के बीच आरती उतारी। “श्रीमन्नारायण नारायण हरि
हरि” कीर्तन के साथ सभी ने देश की सुख-समृद्धि की कामना की।
नमामि
गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को प्रस्तावित काशी आगमन से पहले आदिकेशव घाट
पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान मां गंगा और भगवान आदिकेशव
से वक्फ संशोधन कानून की सफलता हेतु प्रार्थना भी की गई। उन्होंने कहा कि
जनहित से जुड़ा यह कानून धरातल पर भी सफल हो, इसी उद्देश्य से यह
पूजन-अर्चन किया गया।
स्वच्छता अभियान के तहत गंगा तट से भारी
मात्रा में कूड़ा-कचरा एकत्र किया गया। विशेष बात यह रही कि कपिलधारा से आए
छोटे बच्चों ने इस कार्य में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। साथ ही नागपुर,
महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं के दल को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
गया।
इस अभियान में शिवम अग्रहरि, रश्मि साहू, जय विश्वकर्मा,
अंकिता जेटली, रतन साहू, सोनी और विद्याशंकर पाठक सहित कई स्थानीय
कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की।