ट्रक-डंपर की टक्कर के बाद जिंदा जला चालक धसड़ा मोड़ पर ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर से लगी आग
मीरजापुर,। लालगंज थाना क्षेत्र के लहगंपुर चौकी अंतर्गत
मीरजापुर-रीवा हाईवे पर बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। धसड़ा मोड़
के पास रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक ट्रक और डंपर की आमने-सामने जोरदार
भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों
के अनुसार, आग इतनी भयंकर थी कि लोग लगभग 200 मीटर दूर से जलते हुए ट्रक और
डंपर को देख पा रहे थे। सूचना मिलते ही लहगंपुर चौकी की पुलिस मौके पर
पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के
बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस जांच में पता चला कि डंपर के चालक बब्बन
बिंद (45), निवासी गैपुरा थाना विंध्याचल, की जलने से मौके पर ही दर्दनाक
मौत हो गई। शव के अवशेष डंपर के चेंबर से बरामद कर पुलिस ने कब्जे में ले
लिए हैं। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक
कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बताया गया है कि गेहूं लदा ट्रक गलत
दिशा से आ रहा था, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई। घटना की जानकारी मिलते ही
अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू
की।