मुठभेड़ में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, पैर में गोली लगी
फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात्रि मुठभेड़
में एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने पैर में गोली
लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। अभियुक्त
ने एक माह पूर्व थैला लूटा था।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर
प्रसाद ने बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र के तिलक नगर निवासी संतोष शर्मा से
27 जनवरी को मोटरसाइकिल सवार थैला छीनकर ले गए थे। पीड़ित के पुत्र सुधांशु
शर्मा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अभियुक्तगणों की तलाश में
जुटी थी। जांच में अभियुक्त अनुराग गुप्ता उर्फ अन्नू व उसके दो अन्य
साथियों जयप्रताप उर्फ सिमू व आदेश का नाम प्रकाश में आया। जिनकी पुलिस टीम
को तलाश थी।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी उत्तर राजेश कुमार
पांडेय पुलिस टीम के साथ मंगलवार की देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे तभी
सूचना मिली कि इस घटना में वांछित अभियुक्तगण थाना उत्तर क्षेत्र में मोटर
साइकिल पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम ने बैंदी की पुलिया पर घेराबंदी की तो मोटरसाइकिल पर
सवार तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी।
आत्मरक्षार्थ थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक
संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। जबकि इसके दो साथी
अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। घायल व्यक्ति की पहचान छिनैती की
घटना में संलिप्त अभियुक्त अनुराग गुप्ता उर्फ अन्नू पुत्र वेदप्रकाश
गुप्ता निवासी पत्थर वाले मंदिर के पास स्टेशन रोड़ थाना शिकोहाबाद के रूप
में हुई। जिसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल व छिनेती के 1500 रुपए
बरामद हुए है।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार घायल अभियुक्त को पुलिस
अभिरक्षा में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। इसका
आपराधिक इतिहास है। इस पर 18 मुकदमे दर्ज है।