रांची (RANCHI): संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान शुक्रवार को पाकिस्तान की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर राजधानी इस्लामाबाद पहुंचेंगे. इससे पहले वह जनवरी में रहीम यार खान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिले थे.


अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर होगा विचारों का आदान-प्रदान 

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार की यह यात्रा राष्ट्रपति के तौर पर उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है. डान अखबार की रिपोर्ट में विदेश मंत्रालय के बयान के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रपति अल नाह्यान और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे और दोनों नेता आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.

यूएई राष्ट्रपति का आगमन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की गहराई का प्रतीक

विदेश मंत्रालय ने कहा, "यह यात्रा पाकिस्तान और यूएई के बीच लंबे समय से चले आ रहे भाईचारे के संबंधों को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी." बयान में कहा गया है कि यूएई राष्ट्रपति का आगमन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की गहराई और व्यापार, निवेश, ऊर्जा, विकास और क्षेत्रीय स्थिरता सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने की उनकी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है. पाकिस्तान और यूएई के बीच मजबूत कूटनीतिक और ऐतिहासिक संबंध हैं.