ग्रामीणाें पर लाठी चार्ज करने के आरोप में थाना प्रभारी निलंबित, तीन पुलिस अधिकारी लाइन हाजिर
नवादा, । बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाने में हुए बवाल और पुलिस पर पथराव की घटना के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। मगध रेंज के आईजी छत्रनील सिंह के आदेश पर सोमवार को एसपी अभिनव धीमान ने गोविंदपुर थानाध्यक्ष बलबीर कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डीएसपी गुलशन कुमार ने इस निलंबन की पुष्टि की।
निलंबन के कई गंभीर आरोप थानाध्यक्ष बलबीर कुमार सिंह पर लगे हैं। उनकी कार्यशैली और पूर्व में हुई घटनाओं में उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई थी, जिसके कारण वरिष्ठ अधिकारी उनसे नाराज थे।
ग़ोविन्दपुर युवक मौत मामले में मगध आईजी ने ग़ोविन्दपुर थानाध्यक्ष बलवीर कुमार को निलंबित करने के अलावा दो एसआई और एक एएसआई को भी लाइन हाजिर किया गया। इसके बाद विजय कुमार को नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
खासतौर पर 25 सितंबर को दर्शन नाला बॉर्डर पर पुलिस पर हुए हमले में उनकी भूमिका पर सवाल उठे थे। इसके अलावा, थाने के घेराव के मामले में भी उनकी कार्यप्रणाली को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की थी। अन्य मामलों में भी उनकी संलिप्तता संदिग्ध पाई गई थी।
डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि सभी आरोपों की गहन जांच के आदेश दिए गए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही थानाध्यक्ष को निलंबित करने का निर्णय लिया गया। गोविंदपुर में युवक की मौत मामले की जांच को पहुंचे मगध आईजी, परिजनों से की मुलाकात
याद रहे कि शनिवार को गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित स्वर्गीय युगल किशोर सिंह पुस्तकालय भवन के सामने स्थित तालाब से विशुनपुर गांव निवासी विनोद राजवंशी के पुत्र सूरज कुमार का शव मिला था। परिजन ने आक्रोश जताते हुए गोविंदपुर थाना का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ने पर थानाध्यक्ष द्वारा वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गई और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसके बाद असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भी भांजी।
परिजनों का आरोप था कि युवक की मौत के लिए थाना के दो पुलिस पदाधिकारी जिम्मेदार हैं। इस गंभीर आरोप के बाद मामला और संवेदनशील हो गया।
मगध रेंज के आईजी क्षत्रनील सिंह गोविंदपुर पहुंचे और पूरे मामले की स्वयं जांच की। उन्होंने मृतक सूरज कुमार के परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली। इस दौरान एसपी नवादा भी मौके पर मौजूद रहे।
एसपी ने मीडिया को बताया कि तालाब से एक शव बरामद हुआ था और परिजनों द्वारा कुछ पुलिस पदाधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए गए थे। आईजी मगध क्षत्रनील सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की है और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। तुलसी थाना प्रभारी ऐसा पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कर दी गई है।