हजारीबाग, । नगर निगम की ओर से पिछले कई दिनों से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान फुटपाथ दुकानदारों को हो रही परेशानियों को लेकर पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शनिवार को नगर आयुक्त से मुलाकात की।

इस दौरान मुन्ना सिंह ने नगर आयुक्त को बताया कि अभियान के दौरान छोटे और गरीब दुकानदारों की रोज़ी-रोटी प्रभावित हो रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शहर की सफाई और सुव्यवस्था ज़रूरी है, लेकिन इसके साथ-साथ उन लोगों की आजीविका, सम्मान और मानवता का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।

मौकेे पर नगर आयुक्त ने कहा कि यह कार्रवाई उच्‍च न्‍यायालय के आदेश के तहत की जा रही है और नगर निगम की निर्धारित सीमा रेखा से बाहर दुकानों की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने यह भी बताया कि फुटपाथ दुकानदार संघ को तीन दिन का समय दिया गया है, ताकि सभी दुकानदार चिन्हित स्थानों पर ही अपनी दुकानें लगा सकें। साथ ही, सोमवार को फुटपाथ संघ के साथ बैठक कर एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया है।

मुन्ना ने कहा कि विकास तभी सार्थक होगा जब उसमें न्याय और संवेदनशीलता दोनों शामिल हों। उन्होंने शहर की सफाई, कचरा प्रबंधन और बाजार क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था पर भी नगर आयुक्त के साथ चर्चा किया।

मौके पर फुटपाथ संघ के संतोष कुमार गुप्ता, मो सलीम, मो इम्तियाज, शहादत अंसारी, जय मंगल पांडेय, रविंद्र महतो सहित कई दुकानदार मौजूद थे।