स्कूली छात्रा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
अररिया जिले के भरगामा के सिमरबनी उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक द्वारा नौवीं क्लास की छात्रा पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश थामने का नाम नहीं ले रहा है।
आक्रोशित ग्रामीण आरोपित सहायक शिक्षक पर कार्रवाई की मांग पर डटे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने फारबिसगंज के प्लस टू ली अकादमी के लिपिक द्वारा छात्रा के साथ छेड़खानी पर लिपिक पर निलंबन की कार्रवाई की।वहीं दूसरी ओर भरगामा के आरोपी सहायक शिक्षक पर किसी तरह की विभागीय कार्रवाई से परहेज कर रही है।
इसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने सिमरबनी में गुरुवार को बैठक की।जिसमें पूर्व प्रखंड प्रमुख एवं भाजपा नेता विजय यादव भी शामिल हुए और घटना को लेकर जानकारी लेते हुए छात्रा पर अभद्र टिप्पणी सहायक शिक्षक द्वारा किए जाने पर दुख प्रकट किया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आरोपित शिक्षक की कार्रवाई की मांग की।
बैठक को लेकर जानकारी देते हुए भाजपा नेता एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख विजय यादव ने बताया कि सभी पहलुओं पर सम्यक विचार और आपसी समन्वय बनाकर मामले का निराकरण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि आगामी 28 अगस्त को स्कूल आय व्यय का ब्यौरा दिया जाएगा।उन्होंने स्कूल के शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ बनाने और आरोपित सहायक शिक्षक पर कार्रवाई करने की दिशा में सतत प्रयास करने का भरोसा दिलाया।बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।