बिहपुर विस भाजपा का 15 दिवसीय बूथ कमेटी प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ
भागलपुर,। जिले में बिहपुर प्रखंड के एनडीए कार्यालय बिहपुर में
सोमवार को 15 दिवसीय बिहपुर विस भाजपा का बूथ कमेटी प्रशिक्षण वर्ग सह
सम्मान समारोह की शुरुआत हुई।
बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनंदन
चौधरी और जिला प्रवक्ता प्रो गौतम ने बताया कि सोमवार को बिहपुर मंडल के
मड़वा पश्चिम और धरमपुररत्ती पंचायत बूथ कमेटी प्रशिक्षण वर्ग सह सम्मान
समारोह हुआ।
प्रथम पाली में दिनेश यादव और दूसरी पाली में
प्रो.गौतम ने प्रशिक्षण वर्ग का संचालन किया। इस मौके पर पार्टी के
पदाधिकारी प्रेमरंजन पटेल, जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद समेत कन्हाई
आदि की विशेष उपस्थिति थीI
बताया गया कि मंगलवार को नारायणपुर मंडल
के जयपुर चूहड़ पश्चिम और रायपुर बूथ कमेटी का प्रशिक्षण व सम्मान होगा।
वहीं इस प्रशिक्षण वर्ग सह सम्मान सम्मान समारोह में उपस्थित बिहपुर
विधानसभा के विधायक ई.शैलेंद्र ने कहा कि यह प्रशिक्षण पांच जनवरी तक
चलेगा। जिसमें प्रतिदिन दो/पंचायत बूथ कमेटी को दो पालियों में प्रशिक्षित
किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में बूथ कमेटी को पन्ना प्रमुख, मन की
बात प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, व्हाट्सएप ग्रुप प्रमुख, बीएल टू समेत बूथ
के प्रमुख बनाने और उसके कार्यौ की जानकारी दी जा रही है। बूथस्तर पर जाति
और सामाजिक समीकरण समेत कितने वोटर मतदाता सूची से हैं और कितने नहीं जुड़े
हैं उसका पूरा खाका/ब्यौरा तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस
बैठक में बूथ कमेटी प्रशिक्षण वर्ग सह सम्मान समारोह के संचालन में कुमार
गौरव, मृत्युंजय पाठक, लक्ष्मण चौधरी, सौरभ, ब्रजेश, शुभम और गोपाल चौधरी
आदि समेत अन्य कई पार्टी नेता कार्यकर्ताओ की अहम भागीदारी देखी गई।