मुख्यमंत्री नीतीश प्रगति यात्रा के प्रथम चरण में 23 से 28 दिसम्बर तक बिहार के पांच जिलों का करेंगे भ्रमण
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार यानी 23 दिसम्बर से
'प्रगति यात्रा' पर निकलेंगे। उन्होंने अपनी यात्रा का नाम बदल दिया है ।
पहले यात्रा का नाम 'महिला संवाद' यात्रा था जिसे बदलकर 'प्रगति यात्रा'
किया गया है। पहले चरण में सीएम 23 से 28 दिसम्बर तक बिहार के पांच जिलों
की यात्रा करेंगे।
प्रगति यात्रा की शुरूआत 23 दिसम्बर से पश्चिम
चंपारण से होगी। 24 दिसम्बर को नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण में रहेंगे। 25
दिसम्बर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। 26 दिसम्बर को नीतीश कुमार की प्रगति
यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी। 27 दिसम्बर को मुजफ्फरपुर में नीतीश की
प्रगति यात्रा होगी। 28 दिसम्बर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का
अंतिम दिन होगा।
इस बाबत मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य
सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने सभी अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, जिलों के
सभी प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस
महानिरीक्षक, सभी क्षेत्री पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस
अधीक्षक को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है। बताया कि 23 दिसम्बर से
28 दिसम्बर तक मुख्यमंत्री प्रथम चरण की प्रगति यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान
विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और जिला स्तरीय
समीक्षा बैठक भी करेंगे।
मुख्यमंत्री 23 दिसम्बर दिन सोमवार को
पश्चिम चंपारण के बेतिया में रहेंगे। रात्रि विश्राम वाल्मिकिनगर में
करेंगे। 24 दिसम्बर दिन मंगलवार पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जाएंगे वहां से
रात में वापस पटना लौट जाएंगे। 25 दिसम्बर को क्रिसमस को लेकर अवकाश रहेगा
इस दिन कोई कार्यक्रम नहीं होगा। 26 दिसम्बर दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री
शिवहर/ सीतामढ़ी पहुंचेंगे वहां से कार्यक्रम के बाद शाम में पटना लौटेंगे।
वही 27 दिसम्बर दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर जाएंगे वहां से
शाम में पटना लौट आएंगे। 28 दिसम्बर शनिवार को वैशाली में में प्रगति
यात्रा होगी उसी दिन शाम में वो पटना लौटेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार की प्रगति यात्रा की समीक्षा बैठक में संबंधित जिले के प्रभारी
मंत्री एवं जिले के निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त
समीक्षात्मक बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक एवं निर्धारित विषयों
से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव /प्रधान सचिव/ सचिव बैठक में
उपस्थित रहेंगे। संबंधित विभागों के मंत्री और अन्य पदाधिकारी इस समीक्षा
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। अन्य विभाग के अपर
मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव भी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
के माध्यम से जुड़ेंगे। इस बैठक में स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक,
स्थानीय पार्षद भी भाग ले सकेंगे। प्रगति यात्रा की घोषणा के बाद अब इसकी
तैयारी शुरू कर दी गयी है।