बीपीएस के बाल वैज्ञानिकों ने भारत के विकास से संबंधित 100 मॉडल प्रदर्शित किया
नवादा।विज्ञान प्रदर्शनी में बीपीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने
सोमवार को अपनी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। बाल विज्ञानियों ने
भारत के विकास से संबंधित 100 से अधिक मॉडल प्रदर्शित किया।
नवादा
शहर के राम नगर स्थित बी पी एस पब्लिक स्कूल सह बी पी एस किड्स जोन के
प्रांगण में विज्ञानं प्रदर्शनी के दौरान बच्चों ने भारत के भविष्य से
सम्बन्धित 100 से अधिक मॉडल तैयार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विज्ञानं
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने कचरे के इस्तेमाल से विधुत धारा का
निर्माण, स्मार्ट फार्मिंग, सूक्ष्मदर्शी यंत्र , मिसाइल , वाटर फ़िल्टर ,
रेनवाटर हार्वेस्टिंग, शुक्र यान , जल चक्र , विंड मिल , सौर मंडल, लाइट
हाउस, एयर कूलर लेज़र लाइट सिक्योरिटी सिस्टम, इत्यादि का ज्वलंत मॉडल बनाकर
अपने विद्यालय का नाम ऊंचा किया, जिसमें प्रथम स्थान वर्ग 08 की छात्राएं
प्राची , सृस्टि, श्रुति , छोटी , चांदनी , नंदनी तथा संध्या ,दूसरा स्थान
वर्ग 08 के छात्र सौरव , राहुल, साहिल तथा आदित्य तथा तृत्य स्थान वर्ग ५
की छात्राएं अंशु , प्रीति , दिव्या, आकृति , प्रिया ने प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की निदेशिका
हेमलता कुमारी तथा प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के कर कमलों द्वारा फीता काट
कर किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने
बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे ही आने वाले समय में देश
का भविष्य हैं। आप सभी के कन्धों पर ही देश का उज्जवल भविष्य निर्भर करता
है।