बिहार में सर्दी का सितम जारी, 28 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
पटना (PATNA): बिहार में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. राज्य के मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 28 जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 10 जिलों में हल्के कोहरे के लिए यलो अलर्ट घोषित किया गया है. विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में और गिरावट के आसार हैं, ऐसे में फिलहाल अगले दो दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है.
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से बढ़ी कनकनी
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से पटना समेत पूरे बिहार में कनकनी का प्रभाव बना हुआ है. बर्फीली हवा से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं. मौसम विभाग के वेदर फारकॉस्ट के अनुसार मंगलवार तक प्रदेश में कोल्ड डे के साथ घना कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आयेगी.
तापमान में चार दिनों के अंदर पांच डिग्री की गिरावट दर्ज
राजधानी के अधिकतम तापमान में चार दिनों के दौरान पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस जबकि 19.5 डिग्री सेल्सियस शेखपुरा का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. सोमवार को उत्तर बिहार सहित दक्षिण बिहार के 06 जिले समेत 28 जिलों में कोल्ड डे के साथ घना कोहरे को लेकर ओरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है.
पटना में सुबह के समय सौ मीटर दृश्यता दर्ज
बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान सारण छपरा में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि पटना का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. सबसे कम दृश्यता 50 मीटर वाल्मीकि नगर पश्चिम चंपारण में दर्ज हुआ. जबकि, पटना में सुबह के समय सौ मीटर दृश्यता दर्ज की गई.
प्रमुख शहरों का तापमान
भागलपुर अधिकतम 18.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 12.1 डिग्री सेल्सियस,गयाजी अधिकतम 16.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13.0 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर अधिकतम 15.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12.7 डिग्री सेल्सियस और पटना में अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.















