मधुबन में हीरो बाइक एजेंसी में आग लगने से करोड़ो का नुकसान
पूर्वी चंपारण । जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के तालिमपुर स्थित जय बजरंग मोटर हीरो एजेंसी में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई। जिसमे एजेंसी में रखी 40 से ज्यादा नई बाइक और करीब 60 लाख से ज्यादा के स्पेयर पार्ट्स जलकर राख हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया।आग लगने के कारणो की कोई स्पष्ट जानकारी मिल पायी है,ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है,कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एजेंसी मालिक उमा शंकर सिंह के अनुसार, विजयादशमी के लिए 300 की संख्या में नई गाड़ियां बिक्री के लिए मंगाई गई थीं। आग लगने के कारण ग्राउंड फ्लोर पर रखी 40-45 गाड़ियां पूरी तरह जल कर राख हो गई। वही भारी मात्रा में रखे स्पेयर पार्टस भी जल गये।अगलगी की इस घटना में करोड़ो का नुकसान हुआ है।घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। आगजनी से प्रभावित एजेंसी मालिक सदमे में हैं। वही एजेंसी में काम करने कर्मी विजयादशमी के उत्सवी माहौल में मायूस नजर आ रहे है।