अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत
पूर्वी चंपारण, । जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में मोतिहारी-ढाका मुख्य मार्ग पर परतापुर गांव के समीप शनिवार की सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
युवक की पहचान कोलाशी गांव के लालबाबू राय के 35 वर्षीय पुत्र दिनेश राय के रूप में हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चिरैया थाना पुलिस ने पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव व अन्य जन प्रतिनिधियो के सहयोग
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार में पत्नी,दो बेटी और एक बेटा है।सबका रो-रो कर बुरा हाल बना है।