सहरसा, । स्थानीय प्रेक्षा गृह में गुरुवार को शिक्षा कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के आपदा मंत्री विजय कुमार मंडल ने अनुकम्पा के आधार पर विद्यालयों में लिपिक एवं परिचारी पद पर योगदान हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया। प्रभारी मंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उन्हें मन लगाकर निर्धारित दायित्व निर्वहन हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार,राज्य के समेकित विकास हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है।अनुकंपा आधारित त्वरित नियुक्ति संवेदनशीलता का परिचायक है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों के लिए सरकार के अंतर्गत रिक्त पदो की भी वैकेंसी निकली जा रही है।


 साथ ही कौशल विकास योजना के तहत छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभाओं को तलाशने के लिए उन्हें शिक्षा ऋण उच्च शिक्षा जैसे अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। आने वाले दिनों में सरकार के द्वारा लाखों सरकारी नौकरियां एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।पुलिस उप महानिरीक्षक, विधायक सदर,महिषी, जिलाधिकारी ने नव नियुक्त शिक्षा कर्मियों को पूर्ण तत्परता से निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन हेतु प्रेरित किया।

शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उन शिक्षा कर्मियों से संबंधित आश्रितों को नियमानुसार विद्यालय लिपिक एवं परिचारी पद पर योगदान हेतु नियुक्ति पद प्रदान किया गया,जिनका असामयिक निधन उनके सेवा काल के दौरान हो गया था।प्रेक्षा गृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समेकित रूप से 80 व्यक्तियों को क्रमशः विद्यालय लिपिक व परिचारी पद पर योगदान हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है।