फारबिसगंज/अररिया।अररिया में आगामी 23 दिसंबर को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न प्रखंड में कारवां रथ पहुंचेगी. इस कारवां रथ कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी मेजर इकबाल, मोजिबुल रहमान, प्रमंडलीय प्रभारी इरशाद अली आजाद भी शामिल होंगे.

इस कार्यक्रम के माध्यम से सीमांचल के लोगों को सरकार के 19 वर्ष के विकास कार्य से अवगत कराया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी व सफलता को लेकर आज पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया.जिसमें कारवां रथ कार्यक्रम की रणनीति पर भी चर्चा की गई.

बैठक में जदयू नेत्री सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम ने बताया कि यह कारवां रथ सर्वप्रथम सीमांचल क्षेत्र से ही शुरू किया जा रहा है. जो 22 दिसंबर को पटना से रवाना होकर फारबिसगंज पहुंचेंगे. फिर अगले दिन 10 बजे फारबिसगंज के रामपुर, 11 बजे रानीगंज के डुमरिया, 12 बजे रजोखर, 01 बजे बटूरबाड़ी, 02 बजे जोकीहाट प्रखंड के उदाहाट होते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेंगे.

बड़ी खबर