मेजर गौतम के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट कुलाधिपति को गार्ड ऑफ ऑनर देगें
सहरसा
भूपेंद्र
नारायण मंडल विश्वविद्यालय में अठारह दिसम्बर को होने वाली सीनेट बैठक की
तैयारी अंतिम दौर में है। इस कड़ी में बैठक में भाग लेने आ रहे राज्यपाल को
गार्ड ऑफ ऑनर देने की जिम्मेदारी मेजर गौतम के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट
को सौंपी गई है।इसकी तैयारी अंतिम दौर में है।
इस संबंध में
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सत्रह बिहार बटालियन
एनसीसी सहरसा को लिखे पत्र में इसके लिए आग्रह किया था। जहां यह जिम्मेदारी
विश्वविद्यालय अंतर्गत मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के तेजतरार एनसीसी पदाधिकारी
मेजर गौतम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गार्ड ऑफ ऑनर यादगार हो
इसको लेकर मेजर गौतम लगातार एनसीसी कैडेट को गाइड कर रहे हैं।विदित हो कि
मेजर गौतम इससे पहले के अवसरों पर भी भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय
में आयोजित कार्यक्रम में कैप्टन के रूप में महामहिम कुलाधिपति को गार्ड
ऑफ देते रहें हैं।अब इस बार मेजर के रूप मे एनसीसी के लिए भी गौरव का विषय
है।