फारबिसगंज/अररिया।फारबिसगंज में श्याम महोत्सव को लेकर श्याम परिवार की ओर से आज शनिवार को शहर में निशान शोभायात्रा निकाली गई। वही, इस निशान यात्रा का शुभारंभ सिद्ध सागर भवन से हुआ।श्री श्याम महोत्सव को लेकर निकाले गए इस निशान यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए,जो अपने हाथों में निशान ध्वज थामे हुए था।इस अवसर पर खाटू श्याम को विराजित कर आकर्षक रूप से सजाया और रथ में स्थापित कर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकली।यात्रा में शामिल भक्तों ने जमकर श्री श्याम बाबा का जयकारा लगाया। जिससे शहर का वातावरण भक्तिमय बना रहा। शहरी क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों में खाटू के बाबा श्री श्याम के भक्तों की बड़ी संख्या है। वहीं निशान यात्रा में श्री श्याम बाबा की भव्य झांकी सजाई गई थी। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हाथों में श्याम ध्वज लेकर इसमें शामिल हुए। इस दौरान श्याम बाबा के जयकारे एवं भजनों से पूरा शहर गूंजता रहा।जहां निशान यात्रा में श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते दिखाई दिए। निशान यात्रा सिद्ध सागर भवन से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः भवन पहुंचकर संपन्न हुआ।

बड़ी खबर