पेंशनर दिवस पर 80 साल से अधिक उम्र के पेंशनधारियों को पेंशनर समाज ने किया सम्मानित
अररिया। फारबिसगंज अनुमंडल पेंशनर समाज की ओर से पेंशनर भवन
में पेंशनर दिवस पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में 80 साल से अधिक पेंशन
प्राप्त करने वाले पेंशनधारियों को सम्मानित किया गया।इसके अलावे संस्था
में पेंशनरों को जोड़कर नए सदस्य बनाने के उल्लेखनीय कार्य करने वाले तीन
पेंशनधारियों को भी सम्मानित किया गया।इससे पहले आयोजित कार्यक्रम की
अध्यक्षता पेंशनर समाज के सभापति उमेश प्रसाद वर्मा,मुख्य अतिथि के रूप में
मौजूद नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी,विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत
कमिश्नर विवेकानंद झा,भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक विक्रम
कुमार,पेंशनर शिवनारायण दास उर्फ भानूजी और विद्यानंद पासवान ने संयुक्त
रूप से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की।
मौके पर कुमारी
मीना,भागवत प्रसाद विश्वास और कुमुदानंद मिश्रा ने पेंशनर समाज की सदस्यता
ग्रहण की।कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण दास उर्फ भानूजी और विद्यानंद
पासवान ने संयुक्त रूप से किया।मौके पर पेंशनर समाज के सभापति उमेश प्रसाद
वर्मा ने संस्था की ओर से किए जाने वाले कार्यों और क्रियाकलापों की
जानकारी मौजूद लोगों को दी और बताया कि किस तरह संस्था जरूरत के समय
पेंशनरों के साथ साथ सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाती है।बरसात के
मौसम में पेंशनर भवन तक आने के लिए बुजुर्गों को होने वाली परेशानियों से
भी मुख्य पार्षद को अवगत कराया गया।जिस पर मुख्य पार्षद वीणा देवी ने अपनी
सहमति देते हुए समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।
मौके पर 80
वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों को सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले
बुजुर्ग पेंशनधारियों में रामदेव लाल विश्वास,श्यामानंद झा,सत्यदेव प्रसाद
यादव,शोभानंद साह, सुशीला देवी रही।वहीं अधिक सदस्य बनाकर संस्था को मजबूती
प्रदान करने में अपनी महती भूमिका निभाने वाले संयुक्त सचिव विद्यानंद
पासवान,सूर्यकांत ठाकुर और प्रो. दिलीप कुमार अग्रवाल को भी सम्मानित किया
गया।कार्यक्रम का समापन सभापति उमेश प्रसाद वर्मा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन
के साथ हुआ।