मुजफ्फरपुर में मिलिट्री स्पेशल ट्रेन पर लदा ट्रक ओएचई से टकराया, आग लगने से रेल परिचालन बाधित
रांची (RANCHI): बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में मंगलवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. माड़ीपुर के पास मोतिहारी की ओर जा रही मिलिट्री स्पेशल ट्रेन पर लदा एक ट्रक ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) से टकरा गया. टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई और ओएचई को गंभीर क्षति पहुंची, जिससे इलाके में रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया.
मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय ट्रक ओएचई के काफी करीब चला गया था. जैसे ही ट्रक विद्युत तारों के संपर्क में आया, उसमें आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कुछ देर के लिए आसपास अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, ट्रेन में सवार सैन्य जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया. इस घटना में ट्रक को ढकने वाला तिरपाल और कुछ कुर्सियां जल गईं, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
विद्युत आपूर्ति हुई ठप
आग लगने की वजह से ओएचई टूट गया और संबंधित सेक्शन में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. सूचना मिलते ही रेलवे के ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन विभाग (टीआरडी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीमें मौके पर पहुंचीं और मरम्मत कार्य शुरू किया गया. स्थिति को संभालते हुए रेलवे ने मिलिट्री स्पेशल ट्रेन में डीजल इंजन लगाकर उसे आगे के लिए रवाना किया.
यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील
रेलवे की ओर से फिलहाल हादसे के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ओएचई के अधिक झुकने की वजह से यह घटना हुई हो सकती है. रेलवे अधिकारी स्थिति सामान्य करने में जुटे हुए हैं और यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है. रेलवे प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मरम्मत कार्य पूरा होते ही रेल परिचालन को जल्द से जल्द सामान्य कर दिया जाएगा.















