टॉप 10 में शामिल पांच कंपनियों का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ बढ़ा, भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदा
नई
दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार से शुक्रवार के
कारोबारी सप्ताह के दौरान हुई खरीद-बिक्री के कारण देश की टॉप 10 मोस्ट
वैल्यूड कंपनियों में से पांच कपनियों के मार्केट कैप में कुल 1,13,117.17
करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। इस दौरान भारती एयरटेल के मार्केट कैप में
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई। वहीं टॉप 10 की शेष पांच कंपनियों के मार्केट कैप
में कुल मिला कर 1,09,779.19 करोड़ रुपये की कमी हो गई।
टॉप 10
में शामिल कंपनियों के मार्केट कैप की यह स्थिति तब हुई, जब पिछले कारोबारी
सप्ताह के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 623.07 अंक यानी 0.76 प्रतिशत और एनएसई
का निफ्टी 90.50 अंक यानी 0.36 प्रतिशत मजबूत हो गया। बीते सप्ताह के
दौरान भारती एयरटेल के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी
बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं,
रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय जीवन बीमा निगम
(एलआईसी), आईटीसी और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के वैल्यूशन में गिरावट आई।
सोमवार
से शुक्रवार के बीच हुए कारोबार के दौरान भारती एयरटेल का मार्केट कैप
47,836.60 करोड़ रुपये बढ़ कर 9,57,842.40 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच
गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप सोमवार से शुक्रवार तक हुए कारोबार के
दौरान 31,826.97 करोड़ रुपये बढ़ कर 8,30,387.10 करोड़ रुपये के स्तर पर आ
गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 11,887.78 करोड़ रुपये बढ़
कर 14,31,158.06 करोड़ रुपये के स्तर पर, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप
11,760.80 करोड़ रुपये उछल कर 9,49,306.37 करोड़ रुपये के स्तर पर और टाटा
कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 9,805.02 करोड़ रुपये बढ़ कर
16,18,587.63 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया।
दूसरी ओर, रिलायंस
इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 52,031.98 करोड़ रुपये घट कर 17,23,144.70 करोड़
रुपये के स्तर तक गिर गया। इसी तरह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का
मार्केट कैप 32,067.73 करोड़ रुपये कम होकर 5,89,869.29 करोड़ रुपये के
स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप
22,250.63 करोड़ रुपये घट कर 5,61,423.08 करोड़ रुपये के स्तर पर, स्टेट
बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का मार्केट कैप 2,052.66 करोड़ रुपये घट कर
7,69,034.51 करोड़ रुपये के स्तर पर और आईटीसी का मार्केट कैप 1,376.19
करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,88,195.82 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच
गया।
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 17,23,144.70
करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ देश की सबसे अधिक
मार्केट कैप वाली कंपनी रही। इसके बाद टीसीएस (कुल मार्केट कैप
16,18,587.63 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (कुल मार्केट कैप 14,31,158.06
करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (कुल मार्केट कैप 9,57,842.40 करोड़ रुपये),
आईसीआईसीआई बैंक (कुल मार्केट कैप 9,49,306.37 करोड़ रुपये), इंफोसिस (कुल
मार्केट कैप 8,30,387.10 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कुल मार्केट
कैप 7,69,034.51 करोड़ रुपये), एलआईसी (कुल मार्केट कैप 5,89,869.29 करोड़
रुपये), आईटीसी (कुल मार्केट कैप 5,88,195.82 करोड़ रुपये) और हिंदुस्तान
यूनिलीवर (कुल मार्केट कैप 5,61,423.08 करोड़ रुपये) के नाम सबसे मूल्यवान
टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट में दूसरे से दसवें स्थान पर बने रहे।