माफिया अतीक के साढ़ू इमरान समेत आठ के खिलाफ दर्ज हुआ जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा
प्रयागराज, । पूरामुफ्ती थाने में कूट रचित दस्तावेजों के सहारे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में शुक्रवार रात माफिया अतीक अहमद के साढ़ू समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। यह मुकदमा जमीन से संबंधित शिकायत की जांच कराने के बाद दर्ज कराया गया है।
पूरामुफ्ती थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि माफिया अतीक अहमद के साढ़ू इमरान जेई समेत आठ लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस संबंध में कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से अवैध कब्जे को लेकर शिकायत किया था। जिलाधिकारी ने एसडीएम को जांच करने का निर्देश दिया था। जांच के दौरान मामला सही पाए जाने पर एसडीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दिया। जिसके बाद मनोज कुमार भारतीय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गुण व दोष के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।