बिहार: जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
पटना (PATNA): अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के टेकनी गांव वार्ड संख्या 03 में अहले सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान दीनानाथ विश्वास उम्र करीब 50 वर्ष पिता दरोगी विश्वास के रूप में हुई.
ग्रामीणों ने देखा गड्ढे में पड़ा शव
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि दीनानाथ विश्वास बीते कल सुबह 08 बजे घर से निकला था, लेकिन रात भर वापस घर नहीं आए. सुबह ग्रामीणों ने घर के बगल स्थित एक गड्ढे में उनका शव पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर महलगांव थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंची महलगांव थाना पुलिस, एसडीपीओ सुशील कुमार और फॉरेंसिक टीम, घटनास्थल की जांच की.
जांच में जुटी पुलिस
शव की स्थिति और आसपास के हालात को देखते हुए पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए छानबीन शुरू कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया. महलगांव थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी. ग्रामीण और परिजनों के अनुसार मृतक और आरोपी पक्ष दोनों आपस में सगे भाई हैं.
बता दें कि मृतक और आरोपी का माता एक, लेकिन पिता अलग अलग है. वही मृतक के परिजन का आरोप है कि हरीशचंद विश्वास पिता स्व. उम्मन विश्वास, मंजुला देवी पति हरीश चंद विश्वास ग्राम टेकनी वार्ड संख्या 3 ने कुछ अपराधियों के साथ मिलकर हत्या किया है.
दोनों पक्षों में लंबे समय से चल रहा था तनाव















