हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि कार सवार तीन बदमाशों का पीछा करते हुए देहरादून पुलिस की एक टीम हरिद्वार तक आ पहुंची। देहरादून पुलिस की सूचना पर हरिद्वार जिले की पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस की दोनों संयुक्त टीमों ने बहादराबाद क्षेत्र में बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर पर गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी के बाद बदमाश को पकड़ लिया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

पुलिस के मुताबिक कार सवार तीन बदमाश चेकिंग के दौरान पुलिस से बचकर हरिद्वार की तरफ फरार हुए थे। एक पुलिस टीम बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची। दूसरी तरफ, हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि देहरादून की तरफ से बदमाश फरार होकर हरिद्वार की सीमा में दाखिल होने की सूचना पर जिले भर की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। बहादराबाद क्षेत्र में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की। एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बदमाश से पूछताछ की जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि बदमाश देहरादून में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे। दोनों जिलों की पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उनका प्लान नाकाम कर दिया।

एसएसपी ने बताया कि रात्रि समय करीब 1 बजे कार सवार 3 व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश फरमान निवासी नाकुड सहारनपुर के पैर में गोली लगी है और दो बदमाश जिनके नाम गुल्लू एवं गुलफाम मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है।

मुठभेड़ में घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तर प्रदेश एवं देहरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है। मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई हैं। इसी के साथ घायल बदमाश की तलाशी पर दो जिंदा कारतूस एवं सोने की चैन और सोने अंगूठी बरामद हुई है।

बड़ी खबर