नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, । नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी नाबालिग के पिता ने 15 अगस्त को अपनी 15 वर्ष की नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताए चले जाने के संबंध में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर हरिद्वार से मुंबई ले गया था। बाद में सूरत (गुजरात) से वापस लौटने के पश्चात 19 अगस्त को बालिका को हरिद्वार छोड़कर स्वयं मुजफ्फरनगर चला गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।