नाकाबंदी में पीछा कर रहे अवैध बजरी डंपर ने मारा कट, पुलिस की जीप पलटी -सबइंस्पेक्टर और कांस्टेबल घायल, एम्स अस्पताल में कराया भर्ती
जोधपुर। कमिश्नरेट के ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से बजरी का
खनन जारी है। लगातार अवैध खनन के चलते जिला पश्चिम में पुलिस द्वारा
कार्रवाई की जाती रही है। शनिवार की सुबह जिला पश्चिम की लूणी पुलिस ने
नाकाबंदी कर अवैध बजरी डंपरों की धरपकड़ करनी चाही। तब एक अवैध बजरी से भरा
डंपर भाग निकला और पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया। अवैध बजरी से भरे
डंपर चालक ने पुलिस की जीप को कट मारा जिससे पुलिस की जीप पलटी खा गई।
हादसे मेें सबंइस्पेक्टर और उसमें सवार कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गए।
जिन्हें उपचार के लिए एम्स अस्पताल में लाया गया है। दोपहर तक लूणी पुलिस
अवैध बजरी डंपर की तलाश में जुटी रही। पुलिस ने टीमों का गठन का उसकी तलाश
आरंभ की है। इस बारे में लूणी थाने में मामला दर्ज किया गया है। घटना की
जानकारी पुलिस के आलाधिकारी मौके के साथ अस्पताल पहुंचे और फीडबैक लिया।
थानाधिकारी
हुकम सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से अवैध बजरी डंपरों की धरपकड़ के लिए
आज सुबह नाकाबंदी करवाई गई थी। थाने की सब इंस्पेक्टर सुलोचना, कांस्टेबल
बाबूलाल और अन्य स्टाफ था। एक अवैध बजरी से भरे डंपर के आने पर उसे रुकने
का इशारा किया गया। मगर उसने गाड़ी नहीं रोकी और भटिण्डा गांव की सरहद में
पहुंचने पर पुलिस की जीप को कट मार दिया। जिससे जीप अनियंत्रित होकर पलटी
खा गई। इससे सबइंस्पेक्टर सुलोचना और कांस्टेबल बाबूलाल घायल हो गए।
जिन्हें उपचार के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया। सडक़ पर काफी खून भी फैल गया।
सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे अस्पताल :
इधर
इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौका स्थल पर पहुंचने के साथ ही एम्स
अस्पताल पहुंचे। घायल सबइंस्पेक्टर सुलोचना और कांस्टेबल बाबूलाल की
कुशलक्षेम पूछी। डीसीपी वेस्ट राजर्षि राजवर्मा, एडीसीपी निशांत भारद्वाज,
एसीपी बोरानाडा आनंदसिंह आदि वहां पहुंचे है।