अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, आठ लाख का चोरी का सामान बरामद
हरिद्वार। लक्सर
क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए
अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास
से आठ लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ है। इसमें मोबाइल, लैपटॉप,
कपड़े और नकदी शामिल हैं। दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में
सक्रिय थे और योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम देते थे।
एसएसपी
प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि गत 19 अक्टूबर को लक्सर क्षेत्र के ग्राम
रायसी स्थित दुकान से मोबाइल, लैपटॉप, स्पीकर आदि व 25 नवंबर की रात
सुल्तानपुर स्थित दुकान के ताले तोड़कर लाखाें के कपड़े व नकदी चोरी हुई
थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी।
एसएसपी
ने बताया कि हाल ही में सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में
घटित चोरी की घटना से कड़ी जोड़कर पुलिस ने लक्सर क्षेत्र से दाे संदिग्ध
को सुल्तानपुर रायसी व थाना मंडावर बिजनौर के अलग-अलग दो घरों में की गई
चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जेल में हुई दोस्ती, बाहर आकर बने अपराधी
एसएसपी
ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपित देवबंद सहारनपुर जेल में एक-दूसरे के
संपर्क में आए और दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। जेल से छुटने के बाद दोनों
ने अपनी निजी जरुरताें को पूरा करने के लिए दिन में स्थान बदल-बदलकर
दुकानों-मकानों की रैकी की और रात में सेंध लगाकर इन घटनाओं का अंजाम दिया।
आरोपित उन मकान-दुकान को निशाना बनाते थे जिनके पीछे की तरफ खुला मैदान
हो। वारदात के बाद दोनों आरोपित चोरी के माल को एक जगह एकांत स्थान में
छिपाकर भूमिगत हो जाते थे और मामला शांत होने पर चोरी के सामान को ठिकाने
लगा देते थे।
गिरफ्तार आरोपित जावेद (51) निवासी ग्राम मखियाली
थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश पर पहले से 23 और रवि सैनी (27)
निवासी केशवनगर तहसील रोड कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार पर पांच मामले दर्ज
हैं। दोनों आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश
किया गया।