उरई,  । कोतवाली जालौन पुलिस ने मंगलवार को अवैध पटाखों की खेप बरामद की है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद हाशिम उर्फ एलपी आदिल को गिरफ्तार किया है,


 जो मुहल्ला तोपखाना किला व थाना जालौन का निवासी है। आरोपी के पास से आरोपी के पास से 12,900 सुतली बम पीस, 816 पैकेट मालिस पटाखा- 300 पीस दीवार मार अवैध पटाखा, एक लोडर वाहन बरामद हुआ है। आरोपी पर पहले से 9 मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।