युवती पर हमला करने का आरोपित में गिरफ्तार
गुवाहाटी, । गुवाहाटी महानगर की दिसपुर पुलिस ने एक युवती पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र इलाके में मंगलदौई की रहने वाली युवती पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर धारदार चाकू से हमला करने का आरोपित राजू अली को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपित युवती के ऊपर गणेशपुड़ी बाजार में चाकू से वार किया था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। युवती का फिलहाल इलाज चल रहा है।
पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।