गोगामुख में पुलिस की एंटी-ड्रग कार्रवाई, एक गिरफ्तार
धेमाजी (असम)। धेमाजी जिले के गोगामुख थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर शनिवार की रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
अभियान के दौरान 07 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। पुलिस नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखे हुए है।