वाराणसी : मालवाहक चालक की हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा वारदात के 24 घंटे के अंदर अपराधी को पुलिस ने उसी के भाषा में दिया जबाब, पैर में लगी गोली
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर खोजवा में मालवाहक
वाहन के चालक को गोली मारने वाले एक आरोपित को पुलिस टीम ने 24 घंटे के
अंदर मुठभेड़ में दबोच लिया। शुक्रवार देर शाम हुई मुठभेड़ की जानकारी पाते
ही कई थानों की फोर्स के साथ अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने घायल
बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। बदमाश के पैर में गोली लगी है।
मौके
पर डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने पत्रकारों को बताया कि सुदामापुर
खोजवां में गुरुवार की देर रात मालवाहक चालक सुरेश राजभर की पिटाई के बाद
हमलावर खोजवा किरहिया निवासी विशाल सोनकर पुत्र शंभू सोनकर ने उसे तीन गोली
मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद साथियों के साथ फरार हो गया। पुलिस टीम
ने विशाल के तीन साथियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। वहीं विशाल भाग
निकला। विशाल शहर से फरार होने के लिए पैसा लेने लंका थाना क्षेत्र के
हाइवे स्थित बजबजा कूड़ा प्लांट के पास आने वाला है। इसकी जानकारी मिलते ही
लंका थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर ली। इसी बीच विशाल
वहां पहुंचा पुलिस टीम को देख उसे टीम पर फायरिंग कर दी। जबाब में पुलिस ने
भी गोलियां चलाई तो एक गोली विशाल के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस
टीम ने घायल बदमाश को पकड़ मौके से सुरेश राजभर की हत्या में प्रयुक्त .32
बोर की देसी पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद किया है।
इसके पहले
वारदात में शामिल खोजवा के विक्की जायसवाल, मानिकपुर बजरडीहा के मनोज कुमार
चौहान, शंकुलधारा पोखरा के अच्छे चौहान उर्फ कल्लू और एक महिला को पुलिस
ने गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल फरार सुदामापुर निवासी आर्यन सोनकर,
सतीश सोनकर और अजय की तलाश में पुलिस टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।