रांची (RANCHI): कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से धनबाद पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की. सुबह करीब पांच बजे से शहर के अलग-अलग इलाकों में एक साथ छापेमारी की गई. यह कार्रवाई प्रिंस खान के गुर्गों, उसे आर्थिक और अन्य प्रकार से सहयोग करने वालों के खिलाफ की जा रही है.

पुलिस ने एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ दी दबिश 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वासेपुर, पांडरपाला और भूली क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई. अभियान का नेतृत्व सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी कर रहे हैं. छापेमारी में डीएसपी स्तर के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल शामिल हैं.

जमीन कारोबारी मो कैश के आवास पर छापा

पांडरपाला स्थित भट्ठा मुहल्ला इलाके में जमीन कारोबारी मो कैश के आवास पर छापेमारी की गई. वहीं, पांडरपाला क्षेत्र में फल कारोबारी वसीम के घर पर भी पुलिस ने दबिश दी. जबकि वासेपुर के आरा मोड़ स्थित उसकी फल दुकान की भी तलाशी ली गई. इसके अलावा वासेपुर के गुलजारबाग इलाके में बाबु खान के घर पर भी पुलिस की टीम पहुंची.

छापेमारी में नकदी बरामद

जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई के दौरान जानवरों के कारोबार से जुड़े नदीम खान और शाहरुख को पुलिस ने हिरासत में लिया. बता दें कि तलाशी के दौरान नकदी भी बरामद हुई.

क्या है मामला

बता दें कि कुछ दिन पहले ही एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रिंस खान को सहयोग करने वाले सफेदपोश लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे. जिससे यह समझा जा सकता है कि पुलिस कि छापेमारी का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. फिलहाल प्रिंस खान के पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है.