मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार, गोली लगने से घायल
फिरोजाबाद, । थाना खैरगढ़ पुलिस व एसओजी टीम ने गुरुवार देर रात कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले एक लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल लुटेरे को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि 3 जुलाई को थाना खैरगढ़ के ग्राम श्यावरी में किस्तो का कलेक्शन करने के बाद वापस लौट रहे कलेक्शन एजेंट के साथ गांव के बाहर मोटरसाइकिल सवार 03 लडकों ने तमंचे के बल पर उसका फोन व बैग छीन लिया और मौके से भाग गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने मोटरसाइकिल चालक की पहचान अवधेश उर्फ धांशू पुत्र बबलू निवासी ग्राम श्यावरी के रुप मे की।
थाना प्रभारी खैरगढ़ मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ गुरुवार देर रात पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी नामजद अभियुक्त अवधेश उर्फ धांसू को हाथवन्त प्रतापपुर रोड़ नगला सदिया से हिरासत में लिया गया।लूट के माल बरादगी हेतु अभियुक्त अवधेश उर्फ धांसू को गोंच का बाग रोड पर साखनी मोड के पास ले जाया गया।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।