शिमला में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में सात गिरफ्तार
शिमला, । जिला शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और पुलिस ने बीते 24 घण्टों में सात नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। 25 जून से 26 जून 2025 के बीच जिला पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई त्वरित कार्रवाई में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह अभियान नशा तस्करी पर लगाम कसने के लिए जिला स्तर पर चलाया गया था जिसमें पुलिस की टीमों ने तेज कार्रवाई करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक गिरफ्तारी की।
पुलिस के अनुसार थाना रामपुर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मंसा राम उर्फ मनीष (उम्र 29), निवासी बगा सराहन जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना ठियोग में अनिल कुमार (34 वर्ष) और वीरेंद्र सिंह (37 वर्ष) दोनों निवासी तहसील नेरवा को पकड़ा गया।
इन गिरफ्तारी मामलों के तार आपस में जुड़े पाए गए जिसके आधार पर पुलिस ने बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की। इसी क्रम में ठियोग थाना में अभिषेक चौहान और पोमेश वर्मा (दोनों की उम्र 29 वर्ष) को गिरफ़्तार किया गया। इसके अतिरिक्त थाना रामपुर में ही अंकित और गौरव को भी नशा तस्करी में गिरफ्तार किया गया।
इन सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और इनके नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी अन्य कड़ियों को खंगालने की कोशिश जारी है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इन आरोपियों का आपसी संपर्क एक संगठित गिरोह की ओर इशारा कर रहा है, जो नशे के कारोबार को हिमाचल के भीतर फैलाने में लगा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने इस कार्रवाई को पुलिस टीम की तत्परता और समर्पण का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है और भविष्य में ऐसे और भी अभियान चलाए जाएंगे।