नशें में दोस्तों ने गोली मारकर की मालवाहक चालक की हत्या —एसओजी की टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी,ताबड़तोड़ छापेमारी
वाराणसी,। शराब के नशे में टशन से दोस्तों को गर्मी दिखानी मालवाहक
चालक को जानलेवा साबित हुई। दोस्तों ने भी नाराजगी में चालक पर गोलियां
बरसा उसे मौत के घाट उतार दिया। भेलूपुर पुलिस सुदामापुर खोजवां में
गुरूवार की देर रात हुई घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंच गई। छानबीन
के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया। भेलूपुर पुलिस और एसओजी की टीम हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
सुदामापुर
खोजवां में मालवाहक चालक सुरेश राजभर (33) ने देर रात अपने घर के समीप
दोस्तों के साथ जमकर शराब पी थी और उसके बाद किसी वाहन पर बैठने को लेकर
सुरेश ने टशन में दोस्तों से गर्मी दिखाते हुए कुछ कह दिया। इसके बाद उसकी
दोस्तों से बहस होने लगी और बहसबाजी इतनी बढ़ी की सुरेश को उसके दोस्तों ने
गोलियां बरसाकर मौत की नींद सुला दी। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोगों
के साथ सुरेश के घर वाले भी मौके पर पहुंचे। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पाकर भेलूपुर पुलिस के साथ अफसर भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर छानबीन
में पुलिस टीम ने तीन खोखा बरामद किया। दोस्तों ने सुरेश के सिर और सीने
में गोली मारी। वारदात में .32 बोर के असलहे का इस्तेमाल किया गया। इस
मामले में पुलिस ने सुरेश के पड़ोसी पॉच युवकों को हिरासत में ले लिया।
क्षेत्रीय पुलिस अफसरों के अनुसार फिलहाल वारदात की वजह स्पष्ट नहीं हो
पाई है।
डीसीपी काशी जोन के अनुसार पुलिस की चार टीम घटना के
खुलासे के लिए गठित की गई है। पुलिस जल्द हत्या का खुलासा करेगी। मृत चालक
के परिजनों ने बताया कि चार भाइयों में तीसरे नंबर का सुरेश राजभर छोटा
मालवाहक चलाता था। वह प्रतिदिन काम से लौटने के बाद मुहल्ले में ही अपने
चार पांच दोस्तों के साथ बैठ कर देर तक बातचीत करता था। मृतक के बड़े भाई
राजू राजभर ने इस मामले में पड़ोसी मनोज चौहान,मानिकपुर बजरडीहा निवासी
विशाल सोनकर,कल्लू चौहान,विक्की जायसवाल,खोजवा मस्जिद निवासी आर्यन
सोनकर,सतीश सोनकर,अजय नामक युवकों के खिलाफ थाने में शुक्रवार को लिखित
तहरीर दी। बताया कि ये लोग ही उसके भाई को घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद
फायरिंग की आवाज सुनाई दी। माेहल्ले के लोग घर से बाहर निकले तो सुरेश के
दोस्त भाग गए। वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। दो बेटियों और एक बेटे
के पिता सुरेश की हत्या के बाद उसकी पत्नी रंजना और परिजनों का रो-रोकर
बुरा हाल है। मोहल्ले में चर्चा रही कि शराब और सिगरेट पीने के दौरान
दोस्तों से चालक की कहासुनी हुई थी। इसके बाद उसके साथ मौजूद युवकों ने उसे
गोली मार दी।