बारिश के बीच रेलवे लाइन के किनारे मुठभेड़, सिगरा पुलिस ने शातिर लुटेरे को दबोचा
वाराणसी, । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सिगरा थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के बारिश के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ रेलवे लाइन के किनारे हुई, जहां सिगरा पुलिस के जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान रानू के रूप में हुई है।
एडीसीपी सरवणन टी ने पत्रकारों को बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन 'चक्रव्यूह' के तहत की गई, जिसमें देर रात सिगरा पुलिस क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान रेलवे लाइन के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा और पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी।