चित्रकूट कलेक्ट्रेट की बाउंड्री के पीछे पेड़ पर एक युवती ने लगाई फांसी
डीएम कार्यालय में मौजूद जवानों ने युवती को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर
चित्रकूट, अज्ञात कारणों के चलते एक नाबालिग युवती द्वारा फांसी
लगाए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मामला जिलाधिकारी कार्यालय की
बाउंड्रीवाल के बाहर लगे आम के पेड़ के पास का है, जहां मंगलवार को एक युवती
पेड़ से लटकी हुई पाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच
गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे
फरियादियों और ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने तत्परता दिखाते हुए युवती को
पेड़ से नीचे उतारा। इस दौरान युवती गंभीर रूप से घायल अवस्था में थी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे एडीएम नमामि गंगे स्वप्निल
यादव एवं एडीएम न्यायिक ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए अपनी सरकारी गाड़ी
से युवती को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस
प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस
ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की। प्रारंभिक
जांच में फांसी लगाने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। इस संबंध
में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि युवती को गंभीर हालत में
जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। कुछ
समय बाद युवती के माता-पिता भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों की सलाह पर
परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे प्रयागराज ले गए हैं।















