हरिद्वार,  । कलियर क्षेत्र में एक महिला को उसका प्रेमी मिलने के बहाने से देर शाम एक स्कूल में ले गया। वहां पर अपने दोस्तों को बुलाकर शराब पी और उसके बाद महिला से गैंगरेप किया। गैंगरेप की घटना से पुलिस हड़कम्प मच गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला एक फैक्ट्री में कर्मचारी है। उसका भगवानपुर क्षेत्र निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। शनिवार की शाम को प्रेमी महिला से मिलने की बात कह कर उसे अपने साथ कलियर क्षेत्र के हद्दीवाला गांव स्थित एक स्कूल में ले गया। इसी बीच प्रेमी ने अपने पांच दोस्तों को भी मौके पर बुला लिया। प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर पहले शराब पी और फिर दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद आरोपित घटना की बाबत किसी को ने बताने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

गैंगरेप के बाद बदहवास हालत में महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजा। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।