लखनऊ में धारदार हथियार से युवक ने गर्भवती पत्नी काे मार डाला, मां घायल
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में एक युवक ने बुधवार की रात को किसी बात से नाराज होकर अपनी गर्भवती पत्नी और मां पर धारदार हथियार (बांका) से हमला कर दिया। इलाज के दाैरान पत्नी की माैत हाे गई और उसकी सास गंभीर रूप से घायल है। पड़ोसियों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मूलरूप से बाराबंकी के फतेहपुर में रहने वाला अंकुर परिवार के साथ गुडंबा के दसौली गांव निवासी राम सिंह के मकान में रहता है। बुधवार रात को अंकुर का गर्भवती पत्नी नीलम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों में विवाद शुरू हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करके उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया बांका बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।