रायपुर, । छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की ओर से उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। सरगुजा और आसपास के क्षेत्रों में तेजी से रात का तापमान गिर रहा है। मैनपाट में घास पर ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन गई। मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। इन जिलों में राजधानी रायपुर, सरगुजा, राजनांदगाव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जैसे जिले शामिल है।

उत्तर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, पेंड्रा और दुर्ग के मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है, यहां रात और सुबह के वक्त भीषण ठंड पड़ रही है। मैनपाट में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के पास पहुंच गया, जबकि अंबिकापुर में भी तापमान अम्बिकापुर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।यहां सुबह और रात के वक्त अब ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है।मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 4 से 5 दिनों में छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। मंगलवार को रायपुर में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री, माना एयरपोर्ट में 12.6 डिग्री, बिलासपुर में 12.6 डिग्री, पेंड्रारोड में 9 डिग्री, दुर्ग में 10.2 डिग्री तथा राजनांदगांव में 10 डिग्री सेल्सियस रहा। जगदलपुर में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज हुआ।

दिन में रायपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री, माना में 29.5 डिग्री, बिलासपुर में 28.2 डिग्री, पेंड्रारोड में 26.8 डिग्री, अम्बिकापुर में 26.2 डिग्री, जगदलपुर में 30.7 डिग्री तथा दुर्ग में 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा।