रायपुर,। छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा के एक दिवसीय सत्र का आयोजन मंगलवार 18 नवंबर को किया जा रहा है।

विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने जानकारी दी है कि इस एक दिवसीय सत्र में छत्तीसगढ़ विधानसभा के 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर केंद्रित विषयों पर चर्चा होगी । राज्‍यपाल रमेन डेका ने भारत के अनुच्‍छेद 174 के खण्‍ड (1) द्वारा प्रदत्‍त शक्‍त‍ियों का प्रयोग करते हुए व‍िधानसभा सत्र 18 नवंबर को सुबह 11 बजे से व‍िधानसभा भवन रायपुर में समवेत होने के ल‍िए आमंत्र‍ित क‍िया है।

यह सत्र विधानसभा के वर्तमान भवन में होगा, जो कि षष्ठम विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। इसके बाद आगामी शीतकालीन सत्र नए विधानसभा भवन में आहूत किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 1 नवम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ की जनता को विधानसभा का नया, आधुनिक एवं पूर्ण सुविधायुक्त स्थायी भवन समर्पित किया था। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद रायपुर के राजकुमार कॉलेज से प्रारंभ हुई छत्तीसगढ़ विधानसभा ने अब अपनी 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूरी कर ली है।