रायपुर, । छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने आज राज्य के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, बालोद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम से प्रदेश में समुद्र से नमी आएगी। जिसके कारण राज्य के कुछ-कुछ हिस्सों में बारिश होगी।

पिछले सप्ताहभर प्रदेश में अच्छी बारिश हुई।राज्य के सभी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।प्रदेश में अब तक 1059. 6 मिमी. बारिश हुई है।बेमेतरा जिले में अब तक सामान्य से 50 फीसदी कम 491.6 मिमी. बारिश हुई है ,जबकि बलरामपुर जिले में सामान्य से 56 फीसदी ज्यादा 1464 .6 मिमी. बारिश हुई है।