रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सोमवार
से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रवाना होंगे। यह दौरा राज्य में निवेश, स्किल
डेवलपमेंट और सुशासन के आधुनिक मॉडल को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण
पहल माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई
जानकारी के अनुसारआज गांधीनगर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,
गुजरात के मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे। इस दौरान सीएम डैशबोर्ड, जनशिकायत
प्रणाली और इन्वेस्ट गुजरात की निवेश नीतियों पर प्रस्तुतिकरण
होगा।मुख्यमंत्री गांधीनगर स्थित नामटेक ग्लोबल स्किल कॉलेज का भ्रमण
करेंगे, जहां वे अत्याधुनिक कौशल विकास प्रशिक्षण मॉडल का अवलोकन करेंगे।
इसके बाद वे साबरमती रिवरफ्रंट का दौरा करेंगे और वहीं लंच करेंगे।
इसके
बाद अहमदाबाद से हेलिकॉप्टर द्वारा केवड़िया पहुंचकर मुख्यमंत्री स्टैच्यू
ऑफ यूनिटी का भ्रमण करेंगे और भारत पर्व 2025 तथा एकता प्रकाश पर्व में
शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम केवड़िया सर्किट हाउस में
निर्धारित है।















