आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्चे की माैत, दाे गंभीर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार की शाम काे खराब माैसम के बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से क्रिकेट खेलने गए एक बच्चे की माैत हाे गई। वहीं दाे वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बन्नाक चौक की है।पुलिस ने मृत बच्चे के शव का पाेस्टमार्टम कराकर आज साेमवार काे शव परिजनाें काे साैंप दिया है।
सिरगिट्टी पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के बन्नाक चौक स्थित क्रिकेट का मैदान है। 13 साल का अभिषेक ध्रुव बन्नाक चौक के पास रहता था। रविवार दोपहर अभिषेक अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए बन्नाक चौक के क्रिकेट मैदान गया हुआ था। इस दौरान शाम काे अचानक मौसम बदल गया।